0 Views· 16 September 2022
मेरी बहनें मुझसे नफरत करती हैं क्योंकि मैं उनसे स्मार्टर हूं
सब्सक्राइब https://bitly.su/CvprYHQ
#निजीडायरी #एनमेटेडजीवनककहानयां #एनीमेशन #privatediaryhindi #एनमेटेडकहानी #लघुफिल्म #एनिमेटेडजीवन
आप अंदाज़ा नहीं लगा पाएंगे कि इनमें से कौन सा हैण्डसम लड़का मेरा बॉयफ्रेंड है। वह गोरा? या शायद वह जो टिमोथी क्लेमेट जैसा दिखता है? गलत! मैं हाथ में फोल्डर लिए इस भूरे बालों वाले प्रोफेसर को डेट कर रही हूं। कम से कम मेरे नए कॉलेज में हर कोई यही सोचता है।
हाय, मैं Mary हूँ। और ये सब तब शुरू हुआ जब मैं अपने कजिन्स से मिलने लंदन गई थी। हम 10 सालों बाद मिल रहे थे! हम बचपन में बहुत अच्छे दोस्त थे और मुझे याकेन था की चीज़े आज भी वैसी ही होगी। और मैं सही था। जैसे ही मैं उनके घर पहुंची तब केट, नैंसी और डीना ने मुझे प्यार से गले लगा लिया। डिनर पर, मैंने उन्हे बताया की मैं एक आर्किटेक्ट बनने जा रही हूं। मैंने उनसे कहा की मैं कॉलेज के सबसे अच्छे लड़के चार्ली को डेट कर रही हूं और मैं अपने दोस्तों के साथ ढेर सारी पार्टिज़ करती हूं।
0 Comments