watermark logo

13 Views· 17 July 2022

लालच: एक घातक तमन्ना [Greed: A Fatal Desire] | DW Documentary हिन्दी

Advertisement


bettiewasinger
Subscribers

18.08.2021 - “लोगों को बहुत सारी चीज़ें अर्जित करना पसंद है, क्योंकि ऐसा करके उन्हें लगता है कि वो हमेशा ज़िंदा रह सकेंगे,“ ऐसा कहना है अमेरिकी मनोवैज्ञानिक शेल्डन सॉलोमन का, जिनका मानना है कि आज के दौर के भौतिकवाद और उपभोक्तावाद से, भविष्य में भयानक परिणाम होंगे।

आज के इस अहंकारी दौर में जो भी अपनी इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर पाता, उसे असफल करार दिया जाता है। लेकिन 7 अरब से ज़्यादा आबादी वाली हमारी पृथ्वी पर संसाधनों के अत्याधिक उपभोग की जटिलताएं साफ तौर पर दिखने लगी हैं. क्या हमारी धरती की दयनीय स्थिति ये साबित करने के लिए काफी नहीं है कि यह ‘लालच का प्रपंच’, जिसकी आड़ में हम अर्जित करने, ओहदा और ताक़त हासिल करने की होड़ में लगे हैं, इसका अब अंत आ गया है? या ज़्यादा से ज़्यादा हासिल करने की हमारी चाहत, अभी भी हमारी प्रकृति का अपरिहार्य हिस्सा है?

हम इस फिल्म में लालच के मुख्य तत्वों की खोज पर निकले हैं. और इस सफ़र में हम उन लोगों की कहानियां बता रहे हैं, जो या तो ख़ुद अपराधी हैं या पीड़ित हैं या फिर सिर्फ एक इच्छुक उपभोक्ता हैं, लेकिन वो सभी इस बदलते आदर्शों के दौर में अपराध में सहयोगी बन गये हैं.


#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #उपभोग
------------------------------------------------

अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.

विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: https://www.youtube.com/dwhindi

और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

Show more


Up next

Advertisement


0 Comments