0 Views· 16 September 2022
मैं अपने बॉयफ्रेंड की जासूसी करने के लिए लड़कों के स्कूल गई
सब्सक्राइब https://bitly.su/CvprYHQ
#निजीडायरी #एनमेटेडजीवनककहानयां #एनीमेशन #privatediaryhindi #एनमेटेडकहानी #लघुफिल्म #एनिमेटेडजीवन
हाय! मेरा नाम Joanna है। मेरा दिन अच्छा नहीं जा रहा था, इसलिए मैंने अपने बॉयफ्रेंड आर्ची को कॉल करके बता दिया कि मुझे टीम से निकाल दिया गया है। उसे पता था ये मेरे लिए कितना इम्पॉर्टेंट था। लेकिन मेरा सपोर्ट करने के बजाय, उसने मुझसे कहा कि मुझे इतनी छोटी सी चीज़ के लिए परेशान नहीं होना चाहिए। और फिर उसने वापस विक्की के बारे में बात करनी शुरू कर दी। आर्ची लड़कों के बोर्डिंग स्कूल जाता था। थोड़े टाइम पहले ही वहां पर एक यंग टीचर इंटर्नशिप के लिए आयी थी। उसकी उम्र स्टूडेंट्स से बहुत ज़्यादा नहीं थी, लड़के हर वक़्त बस उसकी ही बातें किया करते थे और वो लोग आपस में बात करते वक़्त उसका फर्स्ट नेम यूज़ करते थे! वो उसके पीछे पागल थे। आर्ची भी उनसे अलग नहीं था! वो बस यही बातें करता था कि वो कितनी कूल है!
0 Comments