7 Views· 16 September 2022
मैंने हमारे स्कूल में अपना ख़ुद का योगा क्लब शुरू किया और अब सारे लड़के इसे ज्वाइन करना चाहते हैं!
सब्सक्राइब https://bit.ly/37pqaZo
#निजीडायरी #एनमेटेडजीवनककहानयां #एनीमेशन #privatediaryhindi #एनमेटेडकहानी #लघुफिल्म #एनिमेटेडजीवन
हाय! मेरा नाम Mira है।
कुछ टाइम पहले ही, मैं और मेरे पैरेंट्स स्टेट्स वापस लौटे थे। वहां सबकुछ मेरे लिए बहुत अनयूज़ुअल था! और सबसे ज़्यादा मुझे अपने नए स्कूल जाने में डर लग रहा था। मैं उम्मीद कर रही थी कि मेरे नए क्लासमेट्स मुझे एक्सेप्ट कर लें। स्कूल में घुसते ही, मुझे तुरंत अपने ऊपर सबकी नज़रें महसूस होने लगी। जैसे ही मैं क्लासरूम में आयी, सब लोग मुझे घेरकर खड़े हो गए। मेरे नए क्लासमेट्स को मेरा टैन बहुत अच्छा लगा और वो मेरे माथे पर लगी बिंदी को ध्यान से देख रहे थे। मैं उनका अटेंशन पाकर ख़ुश थी। उनके साथ घुलना-मिलना उससे कहीं ज़्यादा आसान था जितना मैंने सोचा था। ख़ास तौर पर, जॉन मुझमें काफी इंटरेस्टेड लग रहा था। वो स्कूल का सबसे स्मार्ट और पॉपुलर लड़का था। मैं उसका अटेंशन पाकर बहुत ख़ुश थी।
0 Comments