watermark logo

3 Views· 24 September 2022

माशा की परी कथाएँ - भेड़िया और लोमड़ी 🐺🦊 (एपिसोड 6) माशा एंड द बेयर

Advertisement


भेड़िया और लोमड़ी🐺🦊
एक गाँव में एक मछुआरा अपनी पत्नी के साथ रहता था। पास में एक लोमड़ी भी रहती थी। एक दिन मछुआरा मछली पकड़ने के लिए ठंड से जमे हुए तालाब की ओर चला गया। रास्ते में उसे लोमड़ी नज़र आई जो मुर्दा होने का नाटक करते हुए ज़मीन पर पड़ी थी। मछुआरे ने लोमड़ी को अपने साथ ले लिया। बर्फ़ में जो छेद था उसके पास ही बैठकर मछुआरा मछली पड़कने लगा लेकिन कुछ समय बाद सो गया। भेड़िए ने यह देखकर ख़ुश हो गया क्योंकि उसे कुछ मछली हथियाने की उम्मीद थी। लेकिन लोमड़ी ने कहा कि यह उसका अपना मछुआरा है और अगर भेड़िए को मछली खानी है तो वह छेद के किनारे पर बैठकर अपनी पूँछ पानी में डाल दे। ठंड की वजह से भेड़िए की पूँछ बर्फ़ से लिपट गई और मछलियों ने वह पूँछ इस तरह सजाई कि वह क्रिसमस ट्री जैसी दिखने लगी। मछुआरा, उसकी पत्नी, लोमड़ी, बिल्ली और चुहिया सब मिलकर भेड़िए को खींच-खींचकर छेद से किसी तरह निकाल पाए। उसी पल नया साल भी आ गया।

माशा की कहानियां - ये हैं असाधारण श्रृंखलाएं जिस में माशा अलग-अलग कहानियों और चरित्रों को मिलाकर अपनी अद्वितीय बचकाने शैली में बच्चों को परियों की कहानियाँ बताती है, लेकिन मूल सलाह हमेशा सामने आती है।

Masha's Tales: http://bit.ly/MashasTales
Los Cuentos De Masha: http://bit.ly/CuentosMasha
Contos Da Masha: http://bit.ly/ContosDaMasha
Mascha's Märchen: http://bit.ly/MaschaMärchen
Машины Сказки: http://goo.gl/ljJ1Xz

Show more


Up next

Advertisement


0 Comments