0 Views· 23 November 2022
बच्चे का पहला तैरना I Tairna song I Little Angel Hindi Nursery Rhymes and Song
छोटे जॉन, जैक और जिल अपने स्विमिंग पूल में तैरने का जोश में है। लेकिन, छोटे जॉन को पानी से डर है। इस गाने के ज़रिये हम देखते हैं की कौन उसके बचाव के लिए आता है?
#kidsvideoshindi #nurseryrhymeshindi #babyjohnhindisongs
नए वीडियो के लिए 'लिटिल एंजल-हिन्दी - बाल कविताएं और गाने' को सब्सक्राइब करो-
https://www.youtube.com/channe....l/UCAdZlseNMMWM4TV8A
पहले गाने के बोल :
चलो चलें तैरने
चलो चलें तैरने
समुद्र तट पे
समुद्र तट पे
जैसे हम छुट्टी पर हैं
जैसे हम छुट्टी पर हैं
चलो साथ मेरे
चलो साथ मेरे
चलो चलें तैरने
चलो चलें तैरने
छोटे जॉन
छोटे जॉन
डरने की नहीं है बात
डरने की नहीं है बात
है तैरना मजेदार
है तैरना मजेदार
छोटे जॉन
छोटे जॉन
इधर आ जाओ
इधर आ जाओ
मदद करेंगे हम सब
मदद करेंगे हम सब
तैरना सीखो
तैरना सीखो
लात मारो पैरों को
लात मारो पैरों को
बिलकुल ऐसे
बिलकुल ऐसे
अब तुम सीख रहे हो तैरना
सीख रहे हो तैरना
मछली जैसे
मछली जैसे
हम सब तैर रहे हैं
हम सब तैर रहे हैं
देखो यहाँ
देखो यहाँ
मिल्कर खेलना मजेदार
मिल्कर खेलना मजेदार
एक परिवार
एक परिवार
बच्चों के लिए ये कविताएं और गाने मूलभूत गुण सिखाने में काम आती हे और निर्देशों को समझने और उनका पालन करने की उनकी क्षमता को सुधार करती हे।बाल कविताएं और गाने बच्चों की शब्द समझ, पढ़ने और लिखने के कौशल को बेहतर करके उनकी ध्वन्यात्मक जागरूकता बढ़ाती हे।
0 Comments