19 Views· 17 July 2022
अपराध और भ्रष्टाचार की सच्चाई - निर्वासन में पत्रकारिता [Exiled Journalists] | DW Documentary हिन्दी
03.05.2022 - अपने ही देश में सुरक्षित नहीं रहने का क्या अर्थ है? तुर्की के निर्वासित पत्रकार जान दुइंदार एक ऐसी महिला से मिलते हैं, जिसने मेक्सिको की सबसे शक्तिशाली संस्थाओं, सरकार और ड्रग कार्टेल के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है.
जान दुइंदार तुर्की में एर्दोवान सरकार के सबसे बड़े सार्वजनिक दुश्मन बने हुए हैं. 2015 में जब उन्होंने खुलासा किया कि सीरिया को तुर्की से अवैध तरीके से हथियार मिले हैं, तो राष्ट्रपति ने कहा कि वह आतंकवादी हैं. और खुद पत्रकार को उम्रकैद दिए जाने की मांग की. अपने मुकदमे के दौरान ही हुए जानलेवा हमले के बाद जान दुइंदार जर्मनी भाग आए. तब से वह निर्वासन में रहते हुए, तुर्की के निरंकुश शासक के झूठ के खिलाफ देश की रक्षा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की अपनी लड़ाई जारी रखे हुए हैं.
दुइंदार मेक्सिको की पत्रकार अनाबेल एर्नांडेस से मिलते हैं, जो 20 से भी ज्यादा सालों से मेक्सिको में नशीले पदार्थों की तस्करी और उससे जुड़े अपराधों पर काम कर रही हैं. उन्होंने इस विषय पर ढेर सारी किताबें और लेख लिखी हैं. उन्होंने सरकार और ड्रग माफिया के बीच के गहरे संबंधों का खुलासा किया था, जिसकी वजह से उनकी जान को खतरा पैदा हो गया था. एक दिन 11 हथियारबंद लोग उन्हें गोली मारने उनके घर पर आए थे. संयोग से वह घर पर नहीं थीं. यह इशारा काफी था कि अब उन्हें मेक्सिको छोड़ना ही पड़ेगा.
हालांकि उन्होंने अपना काम बंद नहीं किया है. वो काम के सिलसिले में और परिवार से मिलने मेक्सिको जाती रहती हैं. जान दुइंदार उनसे निर्वासन में मिले और फिर दोबारा उनकी मेक्सिको की खतरनाक यात्रा के दौरान भी. दुइंदार ने एक अहम सवाल उठाया है, ऐसा क्या है जो अनाबेल को बार-बार इस जोखिम की ओर खींचता है?
#DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #पत्रकारिता #अंतर्राष्ट्रीय #पत्रकारिता #स्वतंत्रता #दिवस
------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: https://www.youtube.com/dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G
0 Comments