watermark logo

5 Views· 23 October 2022

Nikola Tesla की रेडियो कंट्रोल बोट | बहुत ही ब्रिलियंट

Advertisement


georgettagroga
Subscribers

19वीं सदी में निकोला टेस्ला ने डिवाइसेस के लिए पहली बार वायरलेस कंट्रोल टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेट की थी, उन्होंने केवल रेडियो वेव्स का इस्तेमाल करके एक खिलौने वाली बोट को कंट्रोल किया था। इसमे कोई भी तार नही जुड़े हुए थे। हम इसी टेक्नोलॉजी का एडवांस्ड वर्जन आज अपनी लाइफ में इस्तेमाल करते हैं। टेस्ला प्रोपेलर की ऑन-ऑफ कंडिशन और रडर के एंगल को कंट्रोल कर पाए थे, इस वजह से उनके पास अपनी बोट का पूरा स्टीयरिंग कंट्रोल था। एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव की पल्स मैकेनिकल मूवमेंट कैसे प्रोड्यूस कर पा रही थी? इस डिज़ाइन जर्नी में आपका स्वागत है जिसमें हम निकोला टेस्ला के जीनियस थिंकिंग प्रोसेस को आसान तरीके से समझने की कोशिश करेंगे।

Show more


Up next

Advertisement


0 Comments